इंदौर के डॉ. पंजवानी के कम्पाउंडर की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव, 28 मार्च को इंदौर से टीकमगढ़ आ गया था, पूरे परिवार के संक्रमित होने की आशंका

टीकमगढ़. बुंदेलखंड के सागर में एक कोरोना संक्रमित एक मरीज मिलने के बाद टीकमगढ़ में आज एक मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टीकमगढ़ के लमेरा गांव में जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इंदौर में डॉ. पंजवानी के यहां कम्पाउंडर था। (डॉ. पंजवानी की पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते निधन हो गया है) टीकमगढ़ में मिला पॉजिटिव मरीज इंदौर के डॉ. पंजवानी का कम्पाउंडर रह चुका है इसकी पुष्टि प्रशासन ने भी की है।  


जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले के ब्लॉक बल्देवगढ़ अंतर्गत ग्राम लमेरा मैं मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक युवक के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि की है। ग्रामीण क्षेत्र में पहला केस मिलने से खलबली मच गई। युवक इंदौर में कोरोना से ग्रसित डॉ. शत्रुघन पंजवानी के क्लीनिक में कम्पाउंडर था। बीते दिनों डॉक्टर पंजवानी की मौत कोरोनावायरस से हो चुकी है। यह युवक अपने परिवार के साथ 28 मार्च को इंदौर से टीकमगढ़ आ गया था। इसके बाद स्क्रिनिग के दौरान संदिग्ध होने पर डॉक्टरों द्वारा 10 अप्रैल को इसकी जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजे थे। 14 अप्रैल की सुबह भोपाल से दूरभाष द्वारा 30  वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य अमला पुलिस बल के साथ ग्राम लमेरा पहुंचा। सीएमएचओ एम के प्रजापति ने बताया कि परिवार में चार लोगों के सैंपल लिए गये थे, एक युवक का पॉजिटिव आया है। गांव को सील कर दिया है।  बताया जा रहा है कि युवक परिवार के अन्य 4 सदस्यों की भी तबीयत ठीक नहीं है। उनके भी संक्रमित होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने उनके सैंपल फिर से लेकर जांच के लिए भेजे हैं।


गांव में दहशत 


टीकमगढ़ के लमेरा गांव में में पहला पॉजिटिव मरीज मिलने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पूरे गांव में दहशत के चलते लोगों ने अपने दरवाजे तक बंद कर लिए हैं। मरीज के परिजनों को पहले ही क्वारैंटाइन किया जा चुका है। साथ मरीज के घर के आस-पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया और उसके बाद एक किलोमीटर के इलाके को बफर जोन घोषित कर दिया गया है। फिलहाल मरीज के घर के आसपास के इलाके में बैरिकेटिंग कराई जा रही है।  


इससे पहले सागर में मिला था पॉजिटिव मरीज


चार दिन पहले सागर में एक संक्रमित मरीज मिला था। इस मरीज की जो ट्रैवल हिस्ट्री में कही बाहर जाने की पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को संक्रमित मरीज के पिता ने बताया है कि वे जबलपुर गए थे। लेकिन उनका बेटा कहीं नहीं गया। रिपोर्ट आने से पहले संक्रमित युवक ने सागर की कई बस्तियों में घर-घर जाकर मुफ्त में सब्जी बांटने का काम किया था। बीमार होने पर वो खुद अस्पताल पहुचा था। 


मध्यप्रदेश में 730 हुयी कोरोना संक्रमितों की संख्या, 50 मृत



  • पिछले चौबीस घंटों के दौरान 126 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर 730 पहुंची गयी, जिसमें 50 लोगों की अब तक इस बीमारी से मृत्यु हुयी है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आयुक्त फैज अहमद किदवई ने आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण और नियंत्रण की कल मध्य रात्रि तक की स्थिति के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल 1171 टेस्ट में से 126 पॉजिटिव मिले, जिसमें इंदौर में 98, भोपाल में 20, उज्जैन में एक, बडवानी में 2, जबलपुर, श्योपुर, मंदसौर, रतलाम, और टीकमगढ में एक-एक मरीज शामिल हैं। 

  • इनमें टीकमगढ़ जिले में पहला पाॅजिटिव प्रकरण सामने आया है। प्रदेश में कुल 730 प्रकरण निकल कर आये हैं। इसके अलावा प्रदेश में 278 कंटनेटमेंट एरिया बनाए गए हैं तथा प्रदेश में 8 टेस्ट लैब काम कर रही है। 644 आरआरपीटी काम कर रही है। लगभग साढे 1100 मोबाइल टीमें इस कार्य में लगी हैं तथा कॉल सेंटर पर साढे पांच लाख कॉल आ चुकी है, जिनका निराकरण किया जा चुका है। प्रदेश में कल 6 कोरोना प्रभावित लोगों की मृत्यु हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी। इसके साथ 51 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।