पिटबुल ने रिलीज किया महामारी पर अपना नया गाना, राहत कार्यों में देंगे पूरी कमाई
अमेरिकन रैपर पिटबुल ने सोमवार को अपना नया गाना रिलीज कर दिया है। पिटबुल का यह गाना कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में जारी महामारी के ऊपर है। खास बात है कि सिंगर इस गान से होने वाली सारी कमाई कोविड 19 के राहत कार्यों में देंगे। इससे पहले भी कई सेलेब्स ईवेंट होस्ट कर राहत कार्यों में आर्थिक मदद कर चुक…